‘सिर तन से जुदा' नारा लोगों को विद्रोह के लिए उकसाने वाला...' मौलाना तौकीर रजा से जुड़े मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी

Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Dec, 2025 02:10 PM

the slogan  separate the head from the body  is an incitement to rebellion

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा' नारा कानून व्यवस्था और भारत की एकता एवं अखंडता को एक चुनौती है...

प्रयागराज (जावेद खान): इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा' नारा कानून व्यवस्था और भारत की एकता एवं अखंडता को एक चुनौती है क्योंकि यह लोगों को विद्रोह के लिए उकसाता है। अदालत ने इत्तेफाक मिन्नत काउंसिल (आईएनसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर 26 मई, 2025 को बिहारीपुर में एकत्रित 500 लोगों की भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में आरोपी रिहान नाम के युवक की जमानत याचिका खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। इस हिंसा में लोगों ने उक्त नारा लगाया था। 

न्यायमूर्ति ने ये कहा...
न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल ने कहा, ‘‘यह कृत्य ना केवल बीएनएस की धारा 152 के तहत दंडनीय है, बल्कि इस्लाम के बुनियादी सिद्धांत के भी खिलाफ है।'' अदालत ने कहा, ‘‘केस डायरी में यह दर्शाने के लिए पर्याप्त सामग्री है कि याचिकाकर्ता उस गैर कानूनी सभा का हिस्सा था जिसने ना केवल आपत्तिजनक नारा लगाया, बल्कि पुलिसकर्मियों को घायल किया, निजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उसे मौके से गिरफ्तार किया गया, इसलिए उसे जमानत पर रिहा करने का कोई आधार नहीं है।'' 

'इस नारे का धार्मिक ग्रंथ में कोई जिक्र नहीं है'
अदालत ने यह भी कहा, ‘‘आमतौर पर हर धर्म में नारे लगाए जाते हैं, लेकिन ये नारे ईश्वर के लिए सम्मान प्रदर्शित करने के लिए लगाए जाते हैं। जैसे इस्लाम में ‘अल्लाहू अकबर' का नारा लगाया जाता है, सिख धर्म में ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' और हिंदू धर्म में ‘जय श्री राम, हर हर महादेव' का नारा लगाया जाता है।'' अदालत ने कहा, ‘‘यद्यपि ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा' नारे का कुरान या किसी अन्य धार्मिक ग्रंथ में कोई जिक्र नहीं है, फिर भी इस नारे का कई मुस्लिम लोगों द्वारा बिना इसका सही अर्थ जाने व्यापक इस्तेमाल किया जा रहा है।'' 

'ये नारा भारत की एकता एवं अखंडता के लिए चुनौती है'
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि उक्त विश्लेषण को देखते हुए यह स्पष्ट है कि भीड़ द्वारा लगाया गया यह नारा कानून-व्यवस्था और भारत की एकता एवं अखंडता के लिए चुनौती है क्योंकि यह लोगों को विद्रोह के लिए उकसाता है। उसने कहा कि इसलिए यह कृत्य ना केवल बीएनएस की धारा 152 के तहत दंडनीय है, बल्कि इस्लाम के बुनियादी सिद्धांत के भी खिलाफ है। बीएनएस की धारा 152 भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले अपराध से निपटती है। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!