1 अक्टूबर से पहले ज्यादा से ज्यादा खनन पट्टों की निविदा जारी की जाए: CM

Edited By Umakant yadav,Updated: 30 Jun, 2020 06:09 PM

tender should be issued for maximum mining leases before 1 october cm

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन विभाग की आमदनी को और बढ़ाने के लिए आगामी एक अक्टूबर से पहले ज्यादा से ज्यादा खनन पट्टों के लिये निविदा जारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के गृह...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन विभाग की आमदनी को और बढ़ाने के लिए आगामी एक अक्टूबर से पहले ज्यादा से ज्यादा खनन पट्टों के लिये निविदा जारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के गृह तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अब खनन के काम बारिश के कारण 30 जून के बाद बंद हो जाएंगे, लिहाजा एक अक्टूबर को खनन कार्य दोबारा शुरू होने से पहले पट्टों के लिये तेजी से निविदा जारी की जाए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस माह 300 करोड़ रुपए का खनन का लक्ष्य रहा था, जिसे सफलतापूर्वक प्राप्त भी किया गया है। खनन की आमदनी का लक्ष्य विभाग ने पूरा तो कर लिया है लेकिन आने वाले समय में खनन की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए और अधिक पट्टे देकर राजस्व और आपूर्ति बढ़ाई जाए।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए अब ड्रोन के जरिए भी रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है। कृषि विभाग ने टिड्डियों को रोकने के लिए बहुत अच्छी कार्य योजना लागू की है। प्रदेश सरकार केंद्र के संस्थानों के माध्यम से अभियान चलाते हुए जगह-जगह इन टिड्डी दलों को समाप्त करने पर कार्यवाही कर रही है।

उन्होंने बताया कि विभाग के माध्यम से प्रदेश में अब 785561 इकाइयां क्रियाशील हैं जिनमें 49.53 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में 57184 कॉमन सर्विस सेंटर क्रियाशील है जिनमें लगभग 114368 लोग काम कर रहे हैं। अवस्थी ने बताया कि राज्य के हर जिले में कोविड हेल्प डेस्क का जाल बिछाया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति को अपने संक्रमित होने की आशंका है तो वह कोविड-19 डेस्क पर जाकर मार्गदर्शन ले।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!