दीपोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी रामायण पर आधारित झांकियां, मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी... आत्मनिर्भर भारत का दिखेगा दबदबा

Edited By Imran,Updated: 20 Oct, 2022 12:51 PM

tableaux based on ramayana will be the center chief minister will welcome

अयोध्या: इस साल जिले में होने वाले दीपोत्सव को खास बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। पहले दीपोत्सव में दीपो की संख्या 15 करना, फिर प्रधानमंत्री को दीपोत्सव के मौके पर बुलाना और अब दीपोत्सव के मौके पर झांकियों की संख्या बढ़ाना।

अयोध्या: इस साल जिले में होने वाले दीपोत्सव को खास बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। पहले दीपोत्सव में दीपो की संख्या 15 करना, फिर प्रधानमंत्री को दीपोत्सव के मौके पर बुलाना और अब दीपोत्सव के मौके पर झांकियों की संख्या बढ़ाना। इस बार दीपावली के दिन निकलने वाली झांकियों में भगवान राम के जीवन लीला के अलावा देश के बढ़ते प्रभुत्व के साथ हो रहे बदलावों को भी दिखाया जाएगा।

PunjabKesari

11 की जगह 16 झांकियां होंगी इस बार
दिपावली के मौके पर निकले वाली झांकियों की संख्या इस बार 11 की जगह 16 होंगी। जहां 11 झांकियों में प्रभु राम के विग्रह के साथ उनके जीवन लीला को दर्शाते हुए कलाकार होंगे। वहीं 5 झांकियों  डिजिटल इंडिया की होगी जिसमें, "बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं", "नारी सम्मान व नारी सुरक्षा", " डिजिटल इंडिया", " मेक इन इंडिया", " वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट" जैसी झांकिया होंगी। जिसमें उभरते हुए भारत को दिखाया जाएगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी

ये सारी झांकियां अयोध्या के प्रवेश द्वार से निकलेंगी और राम कथा पार्क तक जाएंगी। इनके आगे पीछे नृत्य संगीत की अलग-अलग टोलिया चलेगी। जबकि झांकियों के मंच पर भगवान के विग्रह भी मौजूद होंगे। रामकथा पार्क में जब यह झांकियां पहुंचेगी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनकी अगुवाई करेंगे। इस बार यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री के साथ खुद प्रधानमंत्री मोदी भी उस समय मौजूद हो। रामकथा पार्क तक झांकियों के पहुंचने तक तमाम अयोध्यावासी इन झांकियों को अपने घरों की छतों और सड़कों पर खड़े होकर देख सकेंगे और इन पर पुष्प वर्षा करेंगे।

PunjabKesari

पूरी कैबिनेट होगी अयोध्या में

इस बार दीपावली के मौके पर यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या में होगी। प्रधानमंत्री के अगवानी के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम, कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री, व अयोध्या के सांसद व विधायकों के मौजूद रहने की संभावना है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क है। अयोध्या आने वाली सारी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!