Edited By Imran,Updated: 24 Apr, 2025 07:28 PM

झांसी के नवागंतुक एसएसपी बीबीजीटीएस मुर्थी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जिले के नए एसएसपी ने अपने नजरिया के साथ-साथ अपने तेवर भी साफ कर दिए।
झांसी ( शहजाद खान ): झांसी के नवागंतुक एसएसपी बीबीजीटीएस मुर्थी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जिले के नए एसएसपी ने अपने नजरिया के साथ-साथ अपने तेवर भी साफ कर दिए।
आपको बताते चलें कि एसएसपी मूर्थी अपने त्वरित कड़े निर्णय के लिए जाने जाते है, जो पूर्व में प्रदेश के कई जिलों में क़ानून व्यवस्था की कमान संभाल चुके है। कानपुर देहात में कानून व्यवस्था को ठीक करने के बाद अब उनके कंधों पर झांसी में अपराधियों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। झांसी जिले में पदभार ग्रहण करते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मुर्थी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अपराध और आपराधियों पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही महिलाओ से सम्बंधित मामलों को प्रमुखता से लिया जाएगा। कोशिश यही होगी कि महिलाओं से संबंधित अपराधों में अपराधियों को सख्त से सख्त न्यायालय से सजा दिलाई जाए, ताकि दूसरे लोग इससे सबक ले सकें।
‘माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी’
यातायात व्यवस्था को भी सुचारु रूप से चलाया जाएगा और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर निगरानी रख कर अफवाह फैलाने वालों पर लगाम कसी जाएगी। नए पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया कि पूरे जिले के पुलिस फोर्स का व्यक्तिगत रूप से उनकी व्यावसायिक दक्षता को मानक पर कसा जाएगा। इसके अलावा उनकी पूरी कोशिश होगी कि पुलिस आम जनता से मित्रवत व्यवहार करे और थाने में ही प्रत्येक फरियादी की सुनवाई हो। एक सवाल के जवाब में नए एसएसपी ने कहा की कमियां हर किसी में होती हैं, लेकिन समय रहते उन कमियों को सुधार लेना ही बुद्धिमानी होती है। समाज में कोई भी ऐसा व्यक्ति या वर्ग नहीं है, जिसके अंदर कोई न कोई कमी न हो, क्योंकि यदि ऐसा होता तो समाज के संचालन के लिए तमाम वर्गों को उनकी अपनी जिम्मेदारी नहीं दी जाती। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह व गोपीनाथ सोनी तथा क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम भी मौजूद रहे।