Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Apr, 2025 04:57 PM

सपा सांसद अवधेश प्रसाद 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील में कानून व्यवस्था, छुट्टा जानवर और अन्य समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी जानकारी सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गायों की हालत बहुत खराब है, गाय...
Ayodhya News, (संजीव आजाद): सपा सांसद अवधेश प्रसाद 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील में कानून व्यवस्था, छुट्टा जानवर और अन्य समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी जानकारी सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गायों की हालत बहुत खराब है, गाय हमारी माता है लेकिन आज इस गर्मी में गायों को धूप से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। पानी का इंतजाम नहीं है, हरे चारे का इंतजाम नहीं है, उनके लिए आने वाली चुनी चोकर को लोग खा रहे हैं, उनको सूखा भूसा मिल रहा है।
सहनवा गांव में हुई दलित युवती की हत्या का उठाया मुद्दा
मिल्कीपुर के कुरावन गौशाला की चर्चा करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि वहां पर तीन-चार गायों की मौत हो गई थी, उनको उठाने वाला कोई नहीं था, कुत्ते नोच रहे थे, उनके अवशेष कुत्ते गांव में ले जाकर छोड़ रहे थे, जहां पर दुर्गंध आ रही थी, उस गांव में सांस लेना मुश्किल हो गया है। अवधेश प्रसाद ने अयोध्या कोतवाली के सहनवा गांव में हुई दलित युवती की हत्या का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एफआईआर उठा कर देख लो कि हत्या करने वाले कौन हैं और आज तक उनके घर पर बुलडोजर नहीं चला, हालांकि मैं बुलडोजर के पक्ष में नहीं हूं।
50 हजार के लिए व्यक्ति की हत्या
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर क्षेत्र में ही भिटौरा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति 50000 रुपये लेकर घर जा रहा था उसको लूट कर हत्या कर दी गई। लेकिन आज तक उसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इन सभी मुद्दों को लेकर 26 अप्रैल को तहसील मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे।