mahakumb

राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने खोया आपा, इस बात को लेकर BJP सांसद पर भड़कीं... दिया करारा जवाब!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Feb, 2025 02:43 PM

sp mp jaya bachchan lost her temper in rajya sabha

Lucknow News: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने तीखे तेवरों के लिए चर्चाओं में रहती हैं। बजट सत्र के 8वें दिन जब जया बच्चन बजट पर अपनी बात रख रही थीं, तब उनका गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने बीजेपी सांसदों पर जमकर...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने तीखे तेवरों के लिए चर्चाओं में रहती हैं। बजट सत्र के 8वें दिन जब जया बच्चन बजट पर अपनी बात रख रही थीं, तब उनका गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने बीजेपी सांसदों पर जमकर भड़ास निकाली। जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के बारे में बात कर रही थीं, तभी सत्ता पक्ष की ओर से उनकी बातों पर टोका-टोकी की गई, जिस पर वह बुरी तरह भड़क उठीं।

फिल्म इंडस्ट्री के लिए सरकार से मदद की अपील
जया बच्चन ने कहा कि सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। उनका कहना था कि इस इंडस्ट्री में बहुत से गरीब लोग काम करते हैं, जो रोज़ाना की दिहाड़ी पर काम करते हैं। उन्होंने सरकार से एंटरटेनमेंट टैक्स में कमी करने की अपील की ताकि इन गरीबों के लिए अपना जीवन यापन करना थोड़ा आसान हो सके। जया ने वित्त मंत्री से गुज़ारिश की कि वह इस पर ध्यान दें और इस मुश्किल स्थिति में इन लोगों की मदद करें।

सांसद का गुस्सा: बीजेपी सांसदों को दी कड़ी नसीहत
सपा सांसद ने यह भी कहा कि मैंने अनुरोध किया है कि इन पर इतना दबाव न डाला जाए कि यह पूरी इंडस्ट्री खत्म हो जाए। साहित्य और कला से जुड़ी कई समस्याओं का सामना हो रहा है और यह इंडस्ट्री पूरी तरह से नज़रअंदाज़ हो रही है। जया बच्चन ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने भी यही काम किया, लेकिन इस सरकार ने इसे और बढ़ा दिया है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि छोटे सिंगल स्क्रीन थियेटर बंद हो रहे हैं क्योंकि सबकुछ बहुत महंगा हो गया है।

गुस्से में जया बच्चन का तीखा जवाब
जब जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री की मदद की बात कर रही थीं, तभी सत्ता पक्ष की ओर से उनकी बातों में हस्तक्षेप किया गया। इससे वह गुस्से में आ गईं और सदन में ही चिल्लाने लगीं। उन्होंने गुस्से में कहा कि क्या आप यह जानना चाहते हैं कि मैं कितना इनकम टैक्स देती हूं? मुद्दे से हटकर बात मत करो, आप लोग बकवास कर रहे हैं। इस घटना के बाद राज्यसभा में काफी हलचल मच गई और जया बच्चन के गुस्से ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!