Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Nov, 2021 04:36 PM

समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंची फिल्मी स्टार काजल निषाद का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान काजल ने सीएम योगी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वो बाबा हैं और अपना पूजा पाठ करें। जब...
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंची फिल्मी स्टार काजल निषाद का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान काजल ने सीएम योगी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वो बाबा हैं और अपना पूजा पाठ करें। जब उनसे सवाल किया गया कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी अपने 5 साल के विकास को मुद्दा बनाएगी तो उन्होंने कहा कि भाजपा किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जाएगी. विकास कहां है? हाथरस, पीलीभीत, उन्नाव में हुई घटनाएं जनता के सामने हैं। कोरोना काल में इलाज के अभाव में जो मौतें हुई। हिंदू और मुस्लिम सब एक साथ दफन हो रहे थे। यह सरकार की विफलता को ही दिखाता है।
काजल निषाद ने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बन रही है। वर्तमान सरकार हर मुद्दे पर फेल हुई है। चाहे महंगाई का मुद्दा हो, महिला सुरक्षा का मुद्दा हो, रोजगार की बात हो या फिर केंद्र सरकार के द्वारा नोटबंदी जैसे तमाम मुद्दों पर उन्होंने सरकार को घेरा। काजल ने इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और वर्तमान सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा।