Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 18 Oct, 2020 07:22 PM

बहुत पुराना वाक्य है मैं अपने प्यार का बंटवारा नहीं कर सकता/सकती। ऐसे में उस पति के बारे में सोचिए जिसकी पत्नी को दूसरा कोई अपने प्रेमजाल में फंसा लिया हो। दरअसल मामला उत्तर प्रदेश बरेली...
बरेलीः बहुत पुराना वाक्य है मैं अपने प्यार का बंटवारा नहीं कर सकता/सकती। ऐसे में उस पति के बारे में सोचिए जिसकी पत्नी को दूसरा कोई अपने प्रेमजाल में फंसा लिया हो। दरअसल मामला उत्तर प्रदेश बरेली के एक सीएचसी का है। जहां डॉक्टर पर महिला स्वास्थ्यकर्मी के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसकी पत्नी और सीएचसी के डॉक्टर के बीच करीबी रिश्ते हैं।
सीएमओ कार्यालय में उसने लिखित शिकायत दी है और आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को सीएचसी के डॉक्टर ने प्रेमजाल में फंसा लिया है। उसकी पत्नी के साथ डाक्टर रोमांटिक डांस करते हैं जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है।
महिला स्वास्थ्यकर्मी के पति ने सीएमओ को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उसकी पत्नी का तबादला दूसरी जगह करने की मांग की है। उसने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि डाक्टर एक नेता का करीबी है और इसी वजह से उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। मामले की जांच डॉक्टर सीपी सिंह को दी गई है।