Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Jul, 2025 01:52 PM

यूपी के फिरोजाबाद जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना ने मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। यहां एक बेटे ने अपनी वृद्ध मां को बदनीयती से दबोच लिया.....
फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना ने मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। यहां एक बेटे ने अपनी वृद्ध मां को बदनीयती से दबोच लिया। उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
पूरा मामला शिकोहाबाद के थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां के निवासी युवक ने अपनी ही 65 वर्षीय वृद्ध मां के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता गांव के ही प्रधान के साथ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गई थी। पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए पीड़िता ने बताया कि वह घर पर मौजूद थी। तभी रात के वक्त उसके सगे बेटे ने बदनीयती से उन्हें दबोच लिया और दुष्कर्म करने की कोशिश की।
बेटे के अचानक हमले से वृद्धा के भी होश उड़ गए। उसने जैसे-तैसे आरोपी बेटे को धक्का देकर अपनी आबरू बचाने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी बेटा जमीन पर गिर गया और वृद्धा के शोर को सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गए। जिन्होंने वृद्धा को बचाया।