Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 May, 2023 03:21 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर (Kanpur) के नवाबगंज क्षेत्र में मंगलवार को फ्रिज का कंप्रेशर (Fridge Compressor) फटने से गर्भवती महिला (Pregnant Woman) और बच्चे समेत 7 लोगल घायल (Injured) हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डायल 112 को सूचना...
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर (Kanpur) के नवाबगंज क्षेत्र में मंगलवार को फ्रिज का कंप्रेशर (Fridge Compressor) फटने से गर्भवती महिला (Pregnant Woman) और बच्चे समेत 7 लोगल घायल (Injured) हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिली कि पहलवानपुरवा मोहल्ला निवासी वंशराज के मकान (House) में पहली मंजिल पर तेज धमाका (Blast) हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) को मकान में रहने वाले सुनील सागर उनकी पत्नी अनीता, गर्भवती सोनी उनके पति विष्णु, रामकिशोर उनकी पत्नी ननकी और 12 वर्षीय बच्चा आदर्श घायल (Injured) अवस्था में मिले।
ये भी पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां, बेटी की शादी के 20 दिन पहले उठी पिता की अर्थी
गर्भवती महिला और बच्चे सहित 7 लोग गंभीर रुप से घायल
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाकाई लोगों की मदद से तत्काल गंभीर रूप से झुलसी अनीता सागर और उनके पति सुनील को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया जबकि अन्य को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि प्रथम द्दष्टया विस्फोट का कारण फ्रिज का कंप्रेशर फटना बताया गया है मगर हादसे के सही कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।

ये भी पढ़ें: शादी में घोड़ी पर बैठा दलित तो बारात में घुसकर की मारपीट, ऊंची जाति के लोग बोले- 'यह परंपरा तुम्हारे लिए नहीं'
फॉरेंसिक टीम और अग्निशमन विभाग संयुक्त रूप से घटना की कर रहे हैं जांच
आपको बता दें कि अपर पुलिस आयुक्त मो.अकमल खान ने बताया कि आसपास के लोगों से बातचीत करने से पता चला है कि हादसा कंप्रेशर फटने से हुआ है। फिर भी हादसे के कारणों की सही जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और अग्निशमन विभाग संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रहे हैं।