Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 May, 2023 07:43 AM

जनपद के खीरों थाना क्षेत्र में एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब गांव में हो रहे एक तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा दौरान हर्ष फायरिंग में शनिवार को रात गोली लगने से एक अधेड़ लहूलुहान हो गया, घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर...
रायबरेली(शिवकेश सोनी): जनपद के खीरों थाना क्षेत्र में एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब गांव में हो रहे एक तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा दौरान हर्ष फायरिंग में शनिवार को रात गोली लगने से एक अधेड़ लहूलुहान हो गया, घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया था। लेकिन सोमवार शाम को उसकी मौत की सूचना घरवालों तक पहुंची तो खुशियां मातम में बदल गई क्योंकि अधेड़ की बेटी की शादी 20 दिन बाद होनी तय थी। वहीं 21 मई को तिलक समारोह होना था।
स्थानीय खीरो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय खीरो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक हर्ष फायरिंग वाले का पुलिस पता नहीं लगा सकी और आनन-फानन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। ज्ञात हो कि शनिवार को क्षेत्र के जसमऊ गांव के शेर बहादुर सिंह के बेटे छोटे सिंह के तिलक समारोह आयोजित हुआ। जिसमें आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम भी रखा गया। उसी दौरान यह घटना घटित हुई। पुलिस ने हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इस घटना से घर में चल रही शादी की खुशियां मातम में बदली
जानकारी के अनुसार, जनपद रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र जसमऊ निवासी जयशंकर मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा (55) खेती बाड़ी का काम करते थे। पत्नी मीना मिश्रा आशा बहू हैं। उनकी बड़ी बेटी ज्योति की शादी हो चुकी है। बेटे अंकित मिश्रा की शादी होनी भाकी है। छोटी बेटी आरती की शादी मृतक जयशंकर मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा (55) ने पड़ोसी गांव भीतरगांव निवासी कृष्णा तिवारी के बेटे अमित तिवारी से तय की थी। आगामी 21 मई को बेटी का तिलक और 28 मई को बेटी आरती की शादी होनी थी। लेकिन इस घटना से घर में चल रही शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। क्योंकि शनिवार को इसी गांव के शेर बहादुर सिंह के बेटे छोटेसिंह के तिलक समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने कई राउंड हर्ष फायरिंग की। हर्ष फायरिंग के दौरान आर्केस्ट्रा देख रहे जय शंकर मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा (55) के पेट में गोली धस गई और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और आयोजकों में अफरातफरी मच गई। इसी बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गए।

अस्पताल में इलाज के दौरान घायल शख्स ने तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद परिवारीजन घायल राजू मिश्रा को लेकर आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से नाजुक हालत में उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस हृदय विदारक घटना से मृतक की पत्नी मीना मिश्रा, बेटा अंकित मिश्रा, बेटी ज्योति, आरती मिश्रा सहित सभी परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर खीरों थाने में हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक दिलीप शर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात हर्ष फायरिंग करने वाले युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। रविवार की रात में हर्ष फायरिंग करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अभी पीड़ित पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

चर्चाओं से घिरी रहने वाली खीरो पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने में जुटी
आपको बता दें कि चर्चाओं से घिरी रहने वाली खीरो पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने में जुटी थी। वहीं पीड़ित की ओर से कोई शिकायत पत्र नहीं दिया गया था, लेकिन तिलक समारोह से उनके कई परिवारी जनों व दो कैमरा मैन को थाने लाया गया था, जिसके बाद सिस्टम के तहत शाम को छोड़ दिया गया। वहीं हर्ष फायरिंग करने वालों का पुलिस पता नहीं लगा सकी। अचानक आज घायल अधेड़ की मौत की सूचना मिली। आनन-फानन में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस की एक टुकड़ी के साथ गांव में पहुंच गई। बताया जाता है कि चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के सभी असलहा थाने में जमा थे तो आखिरकार अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग किसने की व आर्केस्ट्रा की परमिशन किसने दी, ऐसे तमाम सवाल पुलिस को भी सवालों के घेरे में खड़े करते हैं।