सात इंडोनेशियायी जमाती नैनी सेन्ट्रल जेल से हुए रिहा

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 25 Sep, 2020 08:53 PM

seven indonesian jamaati naini released from central jail

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे सात इंडोनेशियायी जमातियों को शुक्रवार को नैनी सेन्ट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। जमातियों के अधिवक्ता एस एम नसीम ने बताया

प्रयागराजः  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे सात इंडोनेशियायी जमातियों को शुक्रवार को नैनी सेन्ट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। जमातियों के अधिवक्ता एस एम नसीम ने बताया कि सभी सातो इंडोनेशियाई जमातियों को जेल प्रशासन ने उनके सुपुर्द किया। इन पर कोरोना संक्रमण फैलाने और वीजा नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था।

नसीम ने बताया किनैनी जेल से रिहा हुए जमाती इद्रुश उमर, अदे कस्टीना, शम्सुल हदी, इमाम शैफी सर्नो, सतीजो जोडीजोनो बेडजो, हेन्द्रा सिम्बोलोन और डेडिक इश्कान्दर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को जेल भेजे गये 16 विदेशियों समेत 30 जमातियों में सभी 14 भारतीयों की जमानत पूर्व में ही हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण जिला अदालत के लगातार बंद रहने के कारण 24 अगस्त को इनकी जमानतें उच्च न्यायालय से स्वीकार की गयी थी। जमानत दाखिल करने के बाद सभी को जेल से रिहा किया गया।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!