Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Oct, 2020 05:01 PM

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में 3 तारीख को मतदान होना है। जिसके चलते सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जोर शोर से लगी हुई हैं। इसी चुनाव के चलते आज बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम...
उन्नावः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 तारीख को मतदान होना है। जिसके चलते सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जोर शोर से प्रयास कर रही हैं। इसी चुनाव के चलते बुधवार को बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने बांगरमऊ की जनता से मिलने पहुंचे। इस दौरान चुनाव कार्यालय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम भी दिखा।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि जनता का जो उत्सव दिखाई दे रहा है उसे लगता है कि ऐतिहासिक मतों से उत्तर प्रदेश में सारे चुनाव जीतेंगे। इस दौरान उन्होंने मीडिया का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार भाइयों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे अपनी बात कहने का मौका दिया।