2027 में अपनी पिछली जीत का रिकार्ड तोड़ेगी भाजपा... केशव प्रसाद मौर्य का दावा

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Dec, 2025 08:36 AM

bjp will break its previous victory record in 2027

Kaushambi news: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2017 के चुनाव का अपनी ही जीत का रिकार्ड...

Kaushambi news: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2017 के चुनाव का अपनी ही जीत का रिकार्ड तोड़ कर बड़ी जीत दर्ज करेगी। मौर्य ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 325 जीतकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई थी। 2027 में पार्टी अपना ही जीत का रिकॉर्ड तोड़ेगी और समाजवादी पार्टी (सपा) का सूपड़ा साफ हो जाएगा।       

'सपा की गुंडागर्दी सदा की लिए खत्म करेंगे'
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा कसे गए तंज के सवाल पर उन्होंने कहा ' अखिलेश यादव चिंता ना करें, हमें छात्रों की भी चिंता हैं और युवको की भी और देश वासियो,प्रदेशवासियो की भी चिंता हैं। हमारी डबल इंजन की सरकार सब की परवाह कर रही है। सपा की गुंडागर्दी सदा की लिए खत्म करेंगे। इनके तुष्टिकरण परिवारवाद भ्रष्टाचार सबका अंत हो जाएगा।' 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!