Edited By Ramkesh,Updated: 13 Dec, 2025 01:47 PM

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने SIR के मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि विरोध की भाषा बोलना विपक्ष की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों...
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने SIR के मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि विरोध की भाषा बोलना विपक्ष की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हो गई है। सिर्फ उनका नाम काटा जा रहा है। सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इस वजह से SIR का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी खुद बूथों पर जाकर SIR का फॉर्म भर रहे है। जातीय जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सरकार का अच्छा फैसला है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चयन के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बिना वजह की जा रही बयानबाजी वह बीजेपी का मामला है। बीजेपी एक बड़ी पार्टी और बड़ा संगठन है। यह इतना बड़ा राज्य है। क्या वे अपना संगठन अपनी मर्जी से बनाएंगे, या अखिलेश यादव से पूछकर बनाएंगे?। अब तक 15 हजार से अधिक
शिक्षित युवाओं का चयन किया गया
एक दिन पहले गाजीपुर में ओमप्रकाश ने कहा था कि सुभासपा के सेवा कार्यक्रम के तहत अब तक 15 हजार से अधिक शिक्षित युवाओं का चयन किया गया है। गांवों में बैठक के माध्यम से सुहेलदेव सेवा के जरिए युवाओं को जोड़कर पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना इसका लक्ष्य है।