गुप्त चुनावी बाण्ड स्कीम से धनबल के खेल को हवा मिल रही है: मायावती

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Apr, 2022 11:29 AM

secret electoral bond scheme fueling money power game mayawati

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने चुनाव में कॉर्पोरेट जगत से राजनीतिक दलों को चुनावी बाण्ड योजना को लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए उच्चतम न्यायालय में इस मामले पर...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने चुनाव में कॉर्पोरेट जगत से राजनीतिक दलों को चुनावी बाण्ड योजना को लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए उच्चतम न्यायालय में इस मामले पर सुनवाई में शीर्ष अदालत से इस खामी को दूर किए जाने की उम्मीद जतायी है। चुनावी बाण्ड योजना पर सवाल उठाने वाली एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गई है। मायावती ने चुनावी बाण्ड योजना से चुनाव में धनबल के खेल को बढ़ावा मिलने पर चिंता जाहिर की है।

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘कार्पोरेट जगत व धन्नासेठों के धनबल के प्रभाव ने देश में चुनावी संघर्षों में गहरी अनैतिकता व असमानता की खाई तथा 'लेवल प्लेइंग फील्ड' खत्म करके यहां लोकतंत्र एवं लोगों का बहुत उपहास बनाया हुआ है। गुप्त 'चुनावी बाण्ड स्कीम' से इस धनबल के खेल को और भी ज्यादा हवा मिल रही है।

इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में लंबित याचिका का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा, ‘‘किन्तु अब काफी समय बाद मा. सुप्रीम कोटर् चुनावी बाण्ड से सम्बन्धित याचिका पर सुनवाई शुरू करेगी, उम्मीद की जानी चाहिए कि धनबल पर आधारित देश की चुनावी व्यवस्था में आगे चलकर कुछ बेहतरी हो व चुनिन्दा पाटिर्यों के बजाय गरीब-समर्थक पाटिर्यों को खर्चीले चुनावों की मार से कुछ राहत मिले।'' 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!