संभल हिंसा के बारे में जानकारी जुटाने आज संभल जाएगा सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, लखनऊ में पुलिस का कड़ा पहरा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Nov, 2024 08:33 AM

sambhal violence a 15 member sp delegation will go to sambhal today

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा की जानकारी लेने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को यानी आज (30 नवंबर) संभल जाएगा। सपा की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा की जानकारी लेने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को यानी आज (30 नवंबर) संभल जाएगा। सपा की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। सपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बताया कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जाएगा और वहां हुई हिंसा की विस्तृत जानकारी लेकर रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को सौंपेगा।

2 दिसंबर को हिंसा की जानकारी हासिल करने के लिए संभल जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
वहीं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि 2 दिसंबर को संभल मामले की जानकारी हासिल करने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा। संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किए गए सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था। पिछले 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किए जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई थी तथा 25 अन्य जख्मी हो गए थे।

 

सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा संभल
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पाल के पत्र को 'एक्स' पर साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को संभल जाएगा और हिंसा की घटना की विस्तृत जानकारी लेकर रिपोर्ट उन्हें सौंपेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सांसदगण हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क और नीरज मौर्य को शामिल किया गया है। जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भड़काऊ कार्य करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इनके अलावा प्रतिनिधिमंडल में विधायकगण कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव समेत सपा के कुल 15 लोगों को शामिल किया गया है।

इसके पहले उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच का पुलिस महानिदेशक से आश्वासन मिलने पर सपा ने अपने प्रतिनिधिमंडल का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया था। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पिछले मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से बातचीत के बाद पार्टी ने संभल का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया है। संभल जिला प्रशासन ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर रखी है और 30 नवंबर तक वहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है।

जानिए, क्या कहना है मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह का?
इस बीच, सपा के प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बारे में पूछे जाने पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल यह जिला मजिस्ट्रेट का आदेश है कि कोई यहां नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि कुछ समय दीजिए, सबकुछ सामान्य होने दीजिए, फिलहाल हम भरोसा बहाल करने के कदम उठा रहे हैं जिसके बाद किसी को भी यहां आने से रोका नहीं जाएगा। आने की जल्दबाजी क्या है। यदि आप परिजनों से मिलना चाहते हैं या किसी से बात करना चाहते हैं, हम किसी को आने से नहीं रोकेंगे। मेरी हर किसी से अपील है कि कुछ समय दीजिए जिसके बाद कोई मायने नहीं रखता कि कौन आता है। हमें कोई दिक्कत नहीं होगी।'' उन्होंने कहा कि  जिन्होंने संभल को अशांत किया है उनकी पहचान की जाएगी और सबके सामने लाया जाएगा। अभी तक 300 से अधिक लोगों की पहचान की जा चुकी है। हमारा मुख्य जोर साक्ष्य एकत्र करने पर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!