सहारनपुर: BJP विधायक बृजेश रावत को मिली जान से मारने की धमकी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Oct, 2018 06:12 PM

saharanpur bjp mla brijesh rawat threatens to kill him

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के भाजपा विधायक बृजेश रावत को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक बृजेश ने पत्रकारों को बताया कि रणखंडी गांव के एक ग्रामीण ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए एक अॉडियो जारी किया है।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के भाजपा विधायक बृजेश रावत को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक बृजेश ने पत्रकारों को बताया कि रणखंडी गांव के एक ग्रामीण ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए एक अॉडियो जारी किया है। विधायक ने कहा कि उन्हें मालूम है कि यह धमकी भरा अॉडियो किसका है। देवबंद पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर पुलिस जांच और कार्रवाई करेगी।

दरअसल, पिछले दिनों रणखंडी गांव के ग्रामीण अपनी किसी समस्या को लेकर बृजेश रावत से उनके गांव जड़ौदा जट में मिलने गए थे, लेकिन उस दौरान विधायक रामकथा में व्यस्त थे, जिस कारण वह ग्रामीणों को तवज्जो नहीं दे पाए थे और राजपूत बिरादरी के क्षेत्र के सबसे बड़े गांव रणखंडी के लोग विधायक से खफा हो गए। 3 दिन पूर्व गांव में लोगों की नाराजगी को देखते हुए बृजेश रावत रणखंडी में आरएसएस के पथ संचलन में भी शामिल नहीं हुए थे। अब इस वीडियो के आने के बाद विधायक की परेशानी और बढ़ गई है। विधायक ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!