Road Accident: सुलतानपुर में सपा नेता की SUV से टकराई बाइकें, 3 युवकों की मौके पर मौत... 7 लोग घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Feb, 2023 09:51 PM

road accident sp leader s bike collided with suv in sultanpur 3 youths died

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से रविवार को दिल को दहला देने वाली खबर ने दस्तक दी है। दरअसल, अखंडनगर थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो और बाइकों की सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से रविवार को दिल को दहला देने वाली खबर ने दस्तक दी है। दरअसल, अखंडनगर थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो और बाइकों की सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- गलत चालान काटने वालों की अब खैर नहीं! रायबरेली में ट्रैफिक पुलिस का दरोगा लाइन हाजिर

PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव के पास रविवार की दोपहर यह घटना हुयी। पुलिस के अनुसार एक स्‍थानीय सपा नेता भगेलूराम यादव स्‍कार्पियो गाड़ी से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइकों से टक्कर हो गयी। उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान प्रवेश (35), रामआसरे (70) तथा दिलीप राजभर (55) के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में सात अन्य लोग घायल भी हुये हैं जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Maghi Purnima: माघी पूर्णिमा आज...लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

PunjabKesari
कादीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिवम मिश्रा ने बताया कि कई थानों की फोर्स बुलाकर राहत और बचाव कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Related Story

Punjab Kings

191/5

20.0

Kolkata Knight Riders

100/5

13.0

Kolkata Knight Riders need 92 runs to win from 7.0 overs

RR 9.55
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!