Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Feb, 2023 05:51 PM

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तैनात ट्रैफिक पुलिस के दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने गलत ढंग से चालान काटने पर लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को...
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तैनात ट्रैफिक पुलिस के दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने गलत ढंग से चालान काटने पर लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक ट्रैफिक पुलिस के दरोगा को गलत ढंग से चालान करने पर लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें... स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर BJP के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- सत्ता छिन जाने से मौर्य का बिगड़ा मानसिक संतुलन
बताया गया कि इलाके में तैनात आरोपी दरोगा रामआसरे सिंह ने अपने निजी काम के लिए एक डीसीएम मालिक से उसकी गाड़ी मांगी थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इससे नाराज दरोगा ने वाहन चालक के खिलाफ 17 हजार का गलत चालान काट दिया। चर्चा यह भी थी कि इस मामले का कोई ऑडियो भी वाइरल हुआ है। दरोगा के आज लाइन हाजिर करने की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत ने भी की है।
ये भी पढ़ें... UP पुलिस का सराहनीय कार्य, आत्महत्या करने जा रही छात्रा को पुलिस पुलिस ने बचाया
ट्रैफिक पुलिस ने अगर आपका चालान गलती से काट दिया है या फिर आपकी कोई गलती नहीं होने के बावजूद भी चालान कट गया है तो इससे आप घबराए नहीं। अब आप इस चालान को कई स्तरों पर जा कर चैलेंज कर सकते हैं। आपके पास चालान कैंसिल करवाने के लिए कई तरह के विकल्प पहले से ही मौजूद हैं। इसके लिए आप ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। साथ ही इसकी जानकारी नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन को भी दे सकते हैं। अगर इन जगहों पर भी आपकी शिकायत नहीं सुनी गई तो आपके पास विकल्प है कि आप अदालत में इसको चैलेंज करें।