mahakumb

रिलायंस JIO ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान्स, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग... यहां देखें पूरी लिस्ट!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Mar, 2025 02:20 PM

reliance jio launched new prepaid plans

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। इन प्लान्स का खास फोकस उन यूजर्स पर है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत रहती है। इसके अलावा, जियो ने अपने नेटवर्क को और...

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। इन प्लान्स का खास फोकस उन यूजर्स पर है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत रहती है। इसके अलावा, जियो ने अपने नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए 5G नेटवर्क पर भी लगातार काम किया है, और अब कई क्षेत्रों में 5G नेटवर्क की कवरेज भी उपलब्ध है। जियो के ये प्लान्स खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं जो तेज और अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

रिलायंस जियो 449 प्रीपेड प्लान
जियो के 449 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS रोजाना मिलते हैं। अगर डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है, तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि, इस प्लान में ओटीटी बेनिफिट्स (जैसे नेटफ्लिक्स या अमेज़न प्राइम) नहीं दिए गए हैं। इसके साथ ही, जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स को टीवी शो और मूवीज़ देखने का लाभ मिलता है।

रिलायंस जियो 1199 प्रीपेड प्लान
1199 रुपए वाले जियो प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें भी ओटीटी बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं, लेकिन इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिल रहा है। यदि डेली डेटा खत्म हो जाता है, तो स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो लंबे समय तक डेटा का इस्तेमाल करते हैं और 5G नेटवर्क की तलाश में हैं।

रिलायंस जियो 1799 प्रीपेड प्लान
जियो का 1799 रुपए वाला प्लान थोड़ा महंगा है, लेकिन इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें Netflix (Basic), Jio TV और JioCloud का सब्सक्रिप्शन शामिल है। जैसे ही 4G डेटा की लिमिट खत्म होती है, इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। इस प्लान का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो ओटीटी कंटेंट भी देखना चाहते हैं और साथ ही अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं।

जियो का क्लाउड-बेस्ड AI पर्सनल कंप्यूटर
रिलायंस जियो की ओर से एक और नई घोषणा की गई है। कंपनी जल्द ही एक क्लाउड-बेस्ड AI पर्सनल कंज्यूमर प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। इस प्रोडक्ट को भारत में बहुत जल्दी पेश किया जा सकता है। आकाश अंबानी ने बताया कि यह AI पर्सनल कंप्यूटर यूजर्स की कई जरूरतों को पूरा करेगा और तकनीकी रूप से उन्हें काफी मदद करेगा। इस प्रोडक्ट से जियो के यूजर्स को नई तकनीक का अनुभव होगा। इन नए प्लान्स और उत्पादों के साथ रिलायंस जियो एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नई सुविधा और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!