योगी पर बरसे रामजी लाल सुमन, बोले-  बाबा के लोग अंधे हो गए, सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Apr, 2025 01:21 PM

ramji lal suman lashed out at yogi government

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी करणी सेना ने ली है। इसे लेकर सांसद ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने हमले के बाद कहा कि सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है। बाबा के लोग अंधे हो गए हैं, कुछ भी कर रहे हैं। सरकार के...

लखनऊ: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी करणी सेना ने ली है। इसे लेकर सांसद ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने हमले के बाद कहा कि सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है। बाबा के लोग अंधे हो गए हैं, कुछ भी कर रहे हैं। सरकार के इशारे पर ये सारा काम हो रहा है। एक वर्ग के लोग खुलेआम कुछ भी कर रहे हैं। सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने कहा कि मुझे पहले से इस बात का अंदेशा था कि मेरे ऊपर हमला किया जा सकता है उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने किसी प्रकार सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जिस वजह से अपराधियों ने मेरे ऊपर जान लेवा हमला किया।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं सांसद पर फेंके थे टायर
आप को बता दें कि मेवाड़ के शासक रहे राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी को लेकर निशाने पर आये समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ और दिल्ली के बीच गभाना टोल बूथ पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से टायर फेंके। इसकी वजह से कई वाहन आपस में टकरा गये। इस घटना में सुमन बाल-बाल बच गये। अधिकारियों ने बताया कि सपा के राज्यसभा सदस्य का काफिला आगरा से बुलंदशहर के सुनहेरा गांव जा रहा था तभी गभाना टोल बूथ पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने काफिले पर टायर फेंके जिससे टोल प्लाजा पर धीमी गति से चल रहे कई वाहन आपस में टकरा गये और बड़ी संख्या में मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना पर बोली पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) एम.एस. पाठक ने बताया, ''सपा राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन को इलाके से सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!