राजभर का CM योगी पर तंज, कहा- RSS के बल पर कुर्सी पर बैठे हैं, जिस टोपी का जिक्र...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Feb, 2021 11:03 AM

rajbhar s taunt on cm yogi said is sitting on the chair on the

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है जिसका मिल कर विरोध किया जायेगा। राजभर ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार कहती है कि भ्रष्टाचार नहीं है। आजादी के 74...

बस्ती: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है जिसका मिल कर विरोध किया जायेगा। राजभर ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार कहती है कि भ्रष्टाचार नहीं है। आजादी के 74 साल में पहली बार देखा कि शमसान घाट से शव गांव लाये गये। इस सरकार में गाजियाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शमसान घाट की छत ढहने से दब कर 25 लोगों की मौत हो गई। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी के व्यक्तव्य पर उन्होंने कहा कि 1925 में आरएसएस ने टोपी का प्रचलन शुरू किया, जिस आरएसएस के बल पर वो कुर्सी पर बैठे हैं, और जिस टोपी का जिक्र करते हैं इतिहास पढ़ लें। 

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘‘ ये मदाड़ी हैं, कभी सपा का बाजा बजाते हैं, अमर सिंह के साथ जा कर बाजा बजाए, आज यहां बाजा बजा रहे हैं। '' भारतीय जनता पार्टी की सरकार कहती कि कुछ और है करती कुछ और है इसलिए इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा को अपनी जमीनी हकीकत का पता लग जायेगा। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!