प्रियंका का तंज- युवा आक्रोश के डर से योगी सरकार ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Sep, 2020 04:04 PM

priyanka s taunt  yogi government starts recruitment process

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि युवा आक्रोश के डर से प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्तियों पर विचार किया जा रहा है। वाड्रा ने ट्वीट किया ‘‘ युवा आक्रोश के बाद जागी यूपी सरकार आज...

लखनऊः कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि युवा आक्रोश के डर से प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्तियों पर विचार किया जा रहा है। वाड्रा ने ट्वीट किया ‘‘ युवा आक्रोश के बाद जागी यूपी सरकार आज बैठक कर भर्तियों पर विचार कर रही है। युवा जानना चाहते हैं सरकार गंभीर होकर प्रत्येक भर्ती के लिए सभी मसले सुलझाकर नियुक्ति की पक्की डेडलाइन का ब्योरा रखेगी या नहीं।

उन्होंने लिखा ‘‘ भर्तियों में देरी, उन्हें अटकाना-भटकाना युवा के साथ अन्याय है। ये बंद करिए। '' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले शुक्रवार को सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगा था। उन्होने अगले तीन महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए छह महीने के अंदर नियुक्ति पत्र बांटने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि अब तक हुई तीन लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीके से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!