जिंदा ग्रामीणों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर प्रधान और सचिव ने खाते से निकाले 30 हजार

Edited By Ajay kumar,Updated: 12 Feb, 2020 05:41 PM

principal and secretary by issuing the death certificate villagers alive

प्रदेश के मुखिया भले की करप्शन पर अंकुश लगाने की बात कर रहे हो लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। जिसका जीता-जागता उदाहरण बुंदेलखंड के झाँसी जिले के मऊरानीपुर तहसील से सामने आया है। यहां ग्रामीणों को सरकार...

झांसी: प्रदेश के मुखिया भले की करप्शन पर अंकुश लगाने की बात कर रहे हो, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। जिसका जीता-जागता उदाहरण बुंदेलखंड के झाँसी जिले के मऊरानीपुर तहसील से सामने आया है। यहां ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी गयी आम आदमी बीमा योजना में प्रधान व सचिव ने मिलकर जिंदा लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया। हद तो तब हो गई जब बीमा की धनराशि निकालकर उसका बंदरबांट भी गुपचुप तरीके से कर लिया गया।
PunjabKesari
मामला सामने आने से मचा हड़कंप
बता दें कि मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरवारा के ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई कि ग्राम प्रधान ने उनकी मृत्यु का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। इसके अलावा बीमा योजना  का पैसा भी निकाल  लिया है, उन्होंने तत्काल तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके द्वारा ग्राम प्रधान को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2016 में  कागज जमा किए गए थे। अब तक प्रधानमंत्री आवास तो नहीं मिला। उसके बदले ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर आम आदमी बीमा योजना के तहत मृत्यु उपरांत मिलने वाली धनराशि को निकाल  जरूर लिया है। यहां लाभार्थियों की पत्नियों के माध्यम से सरकारी पैसा खाते में आने की बात कहते हुए 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। जिसमें 10 हजार रुपये मृतक की पत्नी को देकर बाकी पैसा अपने पास रख लिया गया। ऐसा गांव के 6 लोगों के साथ हुआ है।
PunjabKesari
कैसे हुआ घटना का खुलासा?
वहीं घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्राम के लेखपाल द्वारा ग्राम में जाकर जांच की गई। उन्हें पता चला कि उन्हें जिंदा होने के बाद भी मृत घोषित कर दिया। मगरवारा गांव के गोविन्ददास पुत्र जानकी प्रसाद, बालादिन पुत्र छिदामी अहिरवार और भगवत को मृत घोषित कर ग्राम के प्रधान ने मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया है। खुद को मृत सुनकर पीड़ित तत्काल तहसीलदार कार्यालय पहुँचे। जहां तहसील को पत्र देकर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
PunjabKesari
गोविंद दास ग्रामीण ने बताया कि ग्राम प्रधान काशीराम s/o तोलई ने मुछे मृत घोषित दिखाके के मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर खाते से 30 हजार निकाल लिए। वहीं मेरी पत्नी को 10 हजार देकर बाकी पैसा हजम कर लिया। इससे पहले भी आवास के नाम पर 20 हजार ले लिया है। यहां हम एसडीएम के पास न्याय के लिए पहुंचे हैं।
PunjabKesari
इस संबंध में एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जिस पर जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!