6 सूत्रीय मांगों को लेकर सपाईयों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, झड़प के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Sep, 2020 04:31 PM

policemen perform statewide protest on 6 point demands

बेहाल किसान, बेरोजगारी समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदेशभर में ज्ञापन कार्यक्रम चलाया। इस दौरान राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सपा कार्यकत्र्ताओं के बीच पुलिस से झड़प हो गई।

लखनऊ: बेहाल किसान, बेरोजगारी समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने प्रदेशभर में ज्ञापन कार्यक्रम चलाया। इस दौरान राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में सपा कार्यकत्र्ताओं (SP Workers) के बीच पुलिस से झड़प हो गई। झड़प के बाद कई जगह सपा कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए। कई जगह पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज (Lathicharge) भी किया। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आह्वान पर पार्टी के चारों यूथ विंग (छात्र सभा, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, लोहिया वाहिनी और युवजन सभा) के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन कार्यक्रम चलाया और प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया। 

PunjabKesari

किन मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन?
समाजवादी पार्टी की यूथ विंग ने बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण, भ्रष्टाचार और नष्ट रोजगार, आरक्षण पर वार और यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद घंटों धरना दिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धरने से उठाया। 

PunjabKesari

प्रयागराज में गिरफ्तारी के बाद गाजीपुर-वाराणसी में सपाईयोंं पर लाठीचार्ज
प्रयागराज में प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झड़प हुई। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर 50 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकत्र्ताओं के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को लाठियों से भी पीटा। जिसकी वजह से कलेक्ट्रेट के पास मची अफरा तफरी मच गई। इस दौरान सपा कार्यकर्ता डटे रहे। गाजीपुर में भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सपा के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। झड़प के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर सपाइयों को खदेड़ा। वाराणसी में भी जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस नोकझोंक हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर सभी को खदेड़ा। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी सपा कार्यकर्ताओं ने प्रर्दशन किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!