PAC जवान ने शादी का झांसा देकर किया गर्भवती, युवती से जबरन कराया गर्भपात...पीने को दिया तेज़ाब

Edited By Imran,Updated: 09 Nov, 2024 12:25 PM

pac jawan made a girl pregnant by promising to marry her

प्यार मोहब्बत और इश्क के दावे और शादी के वादे कर एक युवक ने अपने ही गांव की एक युवती से संबंध बना लिए और उसे गर्भवती कर दिया। लेकिन पीएसी में नौकरी लगने पर जब युवती ने शादी का वादा निभाने को कहा तो पीएसी जवान ने शादी से इनकार कर युवती का दिल तोड़...

रामपुर (रवि पाल): प्यार मोहब्बत और इश्क के दावे और शादी के वादे कर एक युवक ने अपने ही गांव की एक युवती से संबंध बना लिए और उसे गर्भवती कर दिया। लेकिन पीएसी में नौकरी लगने पर जब युवती ने शादी का वादा निभाने को कहा तो पीएसी जवान ने शादी से इनकार कर युवती का दिल तोड़ दिया। इतना ही नहीं उसने गर्भपात भी करवा दिया। 

इतना ही नहीं जब युवती आरोपी युवक से सवाल किया कि उसका तो सब कुछ लुट गया अब वह क्या करें? पीएसी जवान ने उसे पीने के लिए तेजाब की बोतल दे दी जिसे निराश यूवती ने पी लिया। यूवती की हालत खराब है और अस्पताल में दाखिल है जबकि मामला पुलिस तक पहुंच गया। मामले की एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
PunjabKesari
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया,, दिनांक 07/11/2024 को कैमरी थाना अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत हुआ है जिसमें यह आरोप लगाया गया है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं एक युवक जो पीएससी में नौकरी करता है। उसके द्वारा शादी का झांसा दिया गया और शादी का झांसा देकर के संबंध बनाए गए जिससे वह युवती गर्भवती भी हो गई थी और उसके द्वारा गर्भपात भी करा दिया गया था। किंतु बाद में शादी करने से इनकार कर दिया गया। फिर युवक के द्वारा उसको तेजाब दिया गया और लड़की ने तेजाब पी लिया था जैसा की बताया गया है।
PunjabKesari
यह दिनांक 04/10/2024 को पिया गया था और तहरीर हमें कल प्राप्त हुई है इस तहरीर के आधार पर हमारे द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के क्रम में आज युवती का बयान अंकित किया गया है और माननीय न्यायालय के समक्ष में बयान अंकित करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह आरोपी उसी गांव का निवासी है और इस समय पीएसी में कांस्टेबल है और जैसा कि आवेदन पत्र में दिया गया है दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और 4 साल से इनके संबंध थे और विभिन्न स्थानों पर एक दूसरे से मिलते जुलते थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!