अफेयर को लेकर सुर्खियों में आई अफसर ज्योति मौर्य केस में नया मोड़, सफाई कर्मी पति ने मांगा गुजारा भत्ता, कोर्ट ने नोटिस भेजा

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Jul, 2025 01:30 PM

new twist in the case of officer jyoti maurya who came in the news

अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रही महिला अफसर ज्योति मौर्य केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, सफाई कर्मी पति आलोक मौर्य ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से दरवाजा खटखटाया है। पीड़ित पति ने याचिका दायर कर अफसर पत्नी से गुजारा भत्ता मांगा है। कहा- मेरी पत्नी...

बरेली: अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रही महिला अफसर ज्योति मौर्य केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, सफाई कर्मी पति आलोक मौर्य ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से दरवाजा खटखटाया है। पीड़ित पति ने याचिका दायर कर अफसर पत्नी से गुजारा भत्ता मांगा है। कहा- मेरी पत्नी PCS अफसर है। मुझसे कहीं अधिक कमाती है, जबकि मेरी आमदनी बेहद कम है। ऐसे में जीवन याचिका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इस लिए जब तक वैवाहिक केस चल रहा है तब तक पत्नी से गुजारा भत्ता दिलाया जाए। पति की याचिका पर हाईकोर्ट जस्टिस अरिंदम सिन्हा और डॉ. वाईके श्रीवास्तव की बेंच ने ज्योति मौर्या को नोटिस जारी किया है।
मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी।

8 अगस्त को  होगी मामले की सुनवाई
हालांकि आलोक मौर्य ने इससे पहले गुजारा भत्ता की मांग को लेकर पारिवारिक अदालत में अर्जी दाखिल की थी। वहां से खारिज होने पर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। अब देखना होगा कि कोर्ट 8 अगस्त को क्या इस पर सुनवाई करता है या फिर निचली अदालत की तहर मामले को खारिज करता है। फिलहाल इस केस पर सभी की निगाहें टिकी है।

2009 में आलोक मौर्या की पंचायती राज विभाग में हुई थी नियुक्ति
बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा क्षेत्र के रहने वाले आलोक कुमार मौर्य का 2009 में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हुई थी। उसके बाद उनका विवाह साल 2010 में वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ हुई। शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा। उनकी पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई। पति आलोक मौर्य ने पत्नी की बात को मानकर उसे इलाहाबाद में सिविल की तैयारी काराई। उसके बाद 2016 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में ज्योति मौर्या का 16वें नंबर पर एसडीएम पद पर चयन हुआ।

पति ने लगाया था होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का आरोप
ज्योति मौर्या की तैनाती प्रयागराज जिले में भी रह चुकी है, हालांकि इसके पहले ज्योति मौर्या की तैनाती कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर और लखनऊ जिलों में भी रही है। आलोक मौर्य ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था घर में खुशियां थी। लेकिन 2020 में ज्योति मौर्य का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध बन हो जाते जिसकी जानकारी उनके पति आलोक मौर्य को हो जाती है। उसके बाद से दोनों के बीच विवाद बढ़ जाता है।

पति ने की थी  WhatsApp चैट को वायरल
आलोक मौर्य का आरोप है कि इसके लिए पत्नी को रोकने का प्रयास किया तो पत्नी के कथित प्रेमी ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। आलोक मौर्य ने पत्नी और उसके कथित प्रेमी की WhatsApp चैट को वायरल कर दिया।

पति का यू हुआ था पत्नी पर शक, फिर बिगड़ी बात
पीड़ित पति की मानें तो पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने एक दिन अपने फेसबुक को पति के फोन में लॉगिन किया था लेकिन उसे लॉगआउट करना भूल गई थी। इसी बीचे उनके कथित प्रेमी मनीष दुबे ने कुछ अश्लील मैसेज किए। जो कि आलोक मौर्य ने देख लिया। इसके बाद से पति ने पत्नी से पूछताछ की। हालांकि पत्नी अधिकारी होने का हवाला देते हुए बोली की अधिकारी है बात करनी पड़ती है। इस पर आलोक ने  कुछ नहीं बोला। पति का कहना है कि एक दिन उसे उनके सरकारी आवास पर अवैध संबंध बनाते हुए रंगे देख लिया था। उसके बाद उनके बीच बात बिगड़ गई।

आलोक मौर्य ने जनता दरबार में लगाई थी न्याय की गुहार
पीड़ित पति आलोक मौर्य ने बताया कि  2020 के बाद न्याय के लिए वह दरदर भटकता रहा लेकिन उसकी कही पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पत्नी ने उसके ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर दिया है।  अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या करना चाहती है। फिर पीड़ित ने जतना दरबार में अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  पीड़ित पति ने आरोपों को लेकर मोबाइल फोन व्हॉट्सऐप पर की गई चैट (बातचीत) भी सार्वजनिक की जो सोशल मीडिया वायरल हुआ था वहीं एक बार फिर ज्योति मौर्या का मामला सुर्खियों में आया है। फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मामले की सुनवाई 8 अगस्त को होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!