जमीनी विवाद मे सगें भतीजे ने घायल चाची पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Dec, 2020 10:30 AM

nephew attacked injured aunt in land dispute scorpio dies

रायबरेली में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि अब परिवारिक जमीनी विवाद में सगे रिश्तों को भी तार तार करने में बाज नहीं आ रहे। जहां वाहन खड़े करने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और मारपीट में गिरी घायल महिला पर अपनी...

रायबरेली: रायबरेली में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि अब परिवारिक जमीनी विवाद में सगे रिश्तों को भी तार तार करने में बाज नहीं आ रहे। जहां वाहन खड़े करने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और मारपीट में गिरी घायल महिला पर अपनी स्कॉर्पियो चढ़ाकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। महिला की मौत का जिम्मेदार मृतक महिला के सगे भतीजे बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हालांकि क्षेत्राधिकारी नगर ने परिजनों का ढांढस बंधाया और तत्काल गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

बता दें कि घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के कोडरस गांव की है, यहां दिनेश सिंह व राममूर्ति सिंह दो सगे भाई हैं और उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिनेश सिंह अपनी जमीन में बाउंड्री बनाने के लिए रेखांकन कर ही रहे थे तभी राममूर्ति के दोनों बेटे तरुण प्रताप सिंह व आकाश सिंह मौके पर पहुंचे और हमला कर दिया। दिनेश सिंह के पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए और दिनेश सिंह की पत्नी विजय लक्ष्मी गिर गई। जिसके बाद आकाश ने विजयलक्ष्मी पर स्कार्पियो चढ़ा दी। जिससे विजयलक्ष्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आकाश और तरुण मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तरुण अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

मरणासन्न अवस्था में पड़ी विजयलक्ष्मी को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए लेकिन कोई दूसरी बड़ी घटना घटित होने से पहले इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने परिजनों को समझा-बुझाकर ढांढस बंधाया और सख्त से सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया मिल एरिया थाना क्षेत्र के कोडरस से एक सूचना आई कि यहां एक घटना हो गई है जिसके बाद हमारी पुलिस वहां पहुंची तो देखा एक महिला काफी चोटिल हो चुकी थी जिसको अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना में शामिल 2 में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!