बाराबंकी में मौत का मंजर, तेज रफ्तार Brezza की Wagon-R से टक्कर, 5 की मौत; पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर धूं-धूं कर जलीं गाड़ियां, कई परिवार हुए तबाह ....

Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Dec, 2025 04:33 PM

scene of death in barabanki

बाराबंकी जिले में बुधवार को सुबेहा थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों को तबाह कर दिया। यहां कुड़वां गांव के निकट 51.6 किलोमीटर पर तेज रफ्तार से आ रही ब्रेज़ा कार ने पहले से खड़ी वैगनआर में जोरदार टक्कर मार दी...

Barabanki News : बाराबंकी जिले में बुधवार को सुबेहा थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों को तबाह कर दिया। यहां कुड़वां गांव के निकट 51.6 किलोमीटर पर तेज रफ्तार से आ रही ब्रेज़ा कार ने पहले से खड़ी वैगनआर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

धूं-धूं कर जलने लगीं गाड़ियां 
घटना लखनऊ की ओर जा रही ब्रेज़ा की है, जो अचानक खड़ी वैगनआर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वैगनआर में तुरंत आग लग गई और कुछ ही पलों में दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।

बताया जा रहा है कि ब्रेज़ा में सवार चार लोगों में तीन महिलाएं और एक लड़की थी। इनमें से तीन सुरक्षित हैं, लेकिन एक लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं वैगनआर में तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष सवार थे। घटनास्थल पर ही एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई। दो बच्चियां जो 6 और 7 साल की थीं, उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ भेजा गया था, लेकिन अफसोस की बात यह है कि कुल मिलाकर अब तक 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

यह भी पढ़ें : '25 साल की लड़कियां 4-5 जगह मुंह मार चुकी होती हैं', अपने ही बयान पर बुरे फंसे अनिरुद्धाचार्य, अब लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर! 

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन के कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज का विवादित बयान फिर सुर्खियों में है। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद उनके खिलाफ दायर याचिका को सीजेएम उत्सव राज गौरव की कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और मामला आधिकारिक रूप से परिवाद बन गया। अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो सकती है और उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है .... पढ़ें पूरी खबर..... 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!