यूपी में बदले 3 रेलवे स्टेशनों के नाम; प्रतापगढ़ जंक्शन बना मां बेल्हा देवी धाम, जानें दूसरे स्टेशनों का क्या होगा नाम

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Oct, 2023 09:20 AM

names of 3 railway stations changed

UP News: उत्तर प्रदेश में उत्तर रेलवे की और से एक बार फिर रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बार रेलवे ने प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए है। इस बात की जानकारी रेलवे की...

UP News: उत्तर प्रदेश में उत्तर रेलवे की और से एक बार फिर रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बार रेलवे ने प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए है। इस बात की जानकारी रेलवे की ओर से इसे लेकर गुरुवार की रात को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके मुताबिक प्रतापगढ़ जंक्शन (Pratapgarh Junction) का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया जाएगा, अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

धार्मिक स्थलों के नाम पर रखा जाएगा स्टेशनों का नाम
प्रतापगढ़ के इन तीनों स्टेशनों का नाम बदलकर धार्मिक स्थलों के नाम पर रखा गया है। क्योंकि यह तीनों धार्मिक स्थल जहां पर प्रमुख है और इनकी बहुत मान्यता है। इन धार्मिक स्थलों पर दूर-दूर से लोग आते हैं। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने से यहां के धार्मिक स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी।  नवरात्रि से पहले इन स्टेशनों का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। नवरात्रि से पहले इन स्टेशनों का नाम बदलकर नया नाम दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में शख्स के साथ सरेआम बेरहमी से मारपीट, कुछ ही दूरी पर थे पुलिसकर्मी....जांच का आदेश

PunjabKesari

उत्तर रेलवे ने यह रखे कोड
इन स्टेशनों का नाम बदलने की जानकारी उत्तर रेलवे की ओर गुरुवार की रात को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के मुताबिक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP होगा, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA रखा गया है और शनिदेव धाम बिशनाथगंज का कोड SBTJ होगा। इन कोड के बनने के बाद रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि इससे पहले झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया था और फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदला जा चुका है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!