Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 Dec, 2020 08:36 AM

खादी के कपड़े पहनने के शौकीन समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव खादी का कुर्ता खरीदने के लिये हजरतगंज स्थित खादी...
लखनऊ: खादी के कपड़े पहनने के शौकीन समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को खादी का कुर्ता खरीदने के लिये हजरतगंज स्थित खादी आश्रम पहुंच गये। इसके साथ ही सपा संस्थापक ने खादी आश्रम के कर्मचारियों से बातचीत की।
सपा संस्थापक को देख खादी आश्रम के कर्मचारी खासे उत्साहित नजर आये। उन्होंने बुजुर्ग नेता को खादी के लेटेस्ट कपड़े दिखाए। यादव के साथ विधान परिषद सदस्य आशू मलिक भी थे। यादव खादी आश्रम में काफी देर तक रहे और कपड़े देखने के साथ बड़ी आत्मीयता के साथ कर्मचारियों से बातचीत करते रहे। बुजुर्ग नेता के इस अंदाज से कर्मचारी खासे भाव विभोर दिखे और उनकी तारीफ करते रहे।