'10 दिनों के भीतर जान से मार दिया जाएगा' – सांसद चंद्रशेखर को WhatsApp पर मिला धमकी भरा मैसेज, पुलिस ने दर्ज की FIR

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Jul, 2025 07:32 AM

mp chandrashekhar azad received death threats on whatsapp fir lodged

Bijnor News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद को व्हाट्सऐप के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर पार्टी में चिंता का माहौल है और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर...

Bijnor News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद को व्हाट्सऐप के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर पार्टी में चिंता का माहौल है और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

10 दिनों के अंदर हत्या की धमकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकी पार्टी के हेल्पलाइन व्हाट्सऐप नंबर पर भेजी गई थी। मैसेज में लिखा गया कि "चंद्रशेखर आजाद को 10 दिनों के भीतर जान से मार दिया जाएगा"। यह धमकी गंभीर मानी जा रही है क्योंकि यह सीधे तौर पर हत्या की चेतावनी है।

शिकायत मिलने पर केस दर्ज
इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ता और मुस्लिम भाईचारा समिति के जिला संयोजक शेख परवेज ने नगीना थाना में लिखित शिकायत दी। थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

संदिग्ध नंबर की जांच में जुटी साइबर सेल
पुलिस ने बताया कि धमकी भेजने वाले व्हाट्सऐप नंबर की पहचान करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

चंद्रशेखर की बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। पार्टी ने बताया कि चंद्रशेखर लगातार दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के हक में आवाज उठाते रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। लेकिन इस बार की धमकी ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है।

हाल ही में बने हैं सांसद
गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 में नगीना सीट से जीत दर्ज की है। संसद पहुंचने के बाद यह पहली बार है जब उन्हें इस तरह की धमकी मिली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!