Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Aug, 2023 04:19 PM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में गिरफ्तार माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो रहे है। अब जानकारी मिली है कि जिस बेनामी संपत्ति की डील करने विजय लखनऊ गया था, उस संपत्ति...
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में गिरफ्तार माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो रहे है। अब जानकारी मिली है कि जिस बेनामी संपत्ति की डील करने विजय लखनऊ गया था, उस संपत्ति को बिल्डर मो. मुस्लिम भी खरीदना चाहता था। इसके लिए उसने अपने एक बहुत ही खास व्यक्ति को वकील विजय से संपर्क करने के लिए कहा था। जिसके बाद उस शख्स ने विजय से बातचीत भी की और जमीन खरीदने की बात भी की थी।

बता दें कि अतीक अहमद और उसके परिवार के अन्य सदस्यों का केस लड़ने वाले अधिवक्ता विजय मिश्रा को शनिवार रात 10 बजे प्रयागराज और लखनऊ पुलिस ने राजधानी में उठा लिया। अधिवक्ता को लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान उठाया गया तीन गाड़ियों से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता से बात की और उन्हें गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गई। धूमनगंज थाने में आईपीसी की धाराओं 147, 148, 149, 302, 307, 506, 34, 120बी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा सात, सीएलए अधिनियम की धारा सात और एससी एसटी अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत है। रविवार को उसे रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में उसे पेश किया गया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने विजय मिश्रा को नैनी जेल भेजने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ेंः आखिर कहां छुपी है शाइस्ता और जैनब? अब विजय मिश्रा खोलेगा यह राज! पुलिस ने की रिमांड पर लेने की तैयारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजय मिश्रा अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति की डील करने की कोशिश में लगा हुआ था। जिसके चलते वो लखनऊ गया था। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि अतीक की बेनामी संपत्ति को लखनऊ का बिल्डर मो. मुस्लिम भी खरीदना चाहता था। इसके लिए उसने अपने एक बेहद खास शख्स को अधिवक्ता विजय मिश्रा से संपर्क साधने के लिए कहा था। उस व्यक्ति ने विजय से बातचीत की थी। यह भी कहा था कि धूमनगंज के गौसपुर कटहुला व लखनऊ की एक जमीन वह खरीदना चाहता है और उसकी अच्छी कीमत देगा। चकिया निवासी मो. मुस्लिम खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गैंगस्टर सहित करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। उसका नाम सामने आने के बाद पुलिस इस बात की जांच करने में लगी है।