mahakumb

Milkipur Bypoll 2025: सुबह 9 बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Feb, 2025 09:54 AM

milkipur bypoll 2025 13 34 percent voting till 9 am

Milkipur By Election Voting: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बुधवार सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ था और कहीं से भी किसी...

Milkipur By Election Voting: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बुधवार सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ था और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। निर्वाचन आयोग के अनुसार मिल्कीपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और सुबह नौ बजे तक औसतन 13.34 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहाः प्रवीण कुमार 
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार नं बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि अफवाह फैलाने वालों या किसी अन्य अवैध गतिविधि में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की जाएगी। तीन लाख 70 हजार 829 मतदाताओं वाली मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी। बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। सपा के अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिये निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुयी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वैसे तो दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है मगर मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र एवं पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है।

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान 
उपचुनाव में वोटिंग के बीच समाजवादी पाटर्ी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया च्च् निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए। मतदान भी, सावधान भी।'' इस बीच अयोध्या से समाजवादी पाटर्ी सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने आवास पर अयोध्या के इनायतनगर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने पुत्र अजीत प्रसाद की जीत की कामना की। विधानसभा में 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थल बनाये गये है जिसके लिये 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर, नौ टीम उड़नदस्ता, नौ टीम स्टेटिक निगरानी टीम रहेगी। छह टीम वीडियो निगरानी के लिये तैनात की गयी है। मतदान के लिये दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!