मेरठ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश: होली का चंदा मांगने पर दो समुदायों के बीच बवाल, सुरक्षा बल तैनात

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Mar, 2023 08:47 PM

meerut ruckus between two communities on asking for donations for holi

उत्तर प्रदेश में मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में होली का चंदा लेने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। इस बवाल में मारपीट, पथराव की घटना के अलावा कांच की बोतलें भी फेंकी गई है, जिससे दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।...

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में होली का चंदा लेने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। इस बवाल में मारपीट, पथराव की घटना के अलावा कांच की बोतलें भी फेंकी गई है, जिससे दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
PunjabKesari
रविवार रात हुयी इस घटना में आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने मोहित और अरुण के साथ मारपीट का विरोध करने पर दूसरे समुदाय के आरोपियों ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव हो गया। गौरतलब है कि यहां पिछले 50 साल से पीपल के पेड़ के नजदीक होली दहन का कार्यक्रम होता चला आ रहा है। रात में भी कुछ लोग यहां होली का चंदा ले रहे थे। तभी उनका दूसरे समुदाय के लोगों के साथ विवाद हो गया। बताया गया है कि कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। बात बढ़ती ही चली गई और देखते ही देखते वहां पथराव भी शुरू हो गया।
PunjabKesari
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी। घटना में दो युवकों के घायल होने की सूचना है जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मेरठ में जिस इलाके में यह घटना हुई है वो साम्प्रदायिक विवाद को लेकर काफी कुख्यात है। इस इलाके की सवेंदनशीलता ऐसी है कि दो दिन पहले ही खासकर होली शब बारात को लेकर पुलिस प्रशासन ने यहां शांति समिति की बैठक में काफी कड़े निर्देश जारी किए थे। भूमिया के पुल और शारदा रोड के इस इलाके में मामूली बातों पर सांप्रदायिक टकराव की कई घटनाएं सामने आती रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!