Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Apr, 2025 11:51 AM

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी, जो अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में सजा काट रही है, अब मां बनने वाली है। हाल ही में उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया। इस खबर के बाद सौरभ के परिवार वाले चौंक गए हैं। मुस्कान...
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी, जो अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में सजा काट रही है, अब मां बनने वाली है। हाल ही में उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया। इस खबर के बाद सौरभ के परिवार वाले चौंक गए हैं। मुस्कान की गर्भावस्था की पुष्टि होने पर सौरभ के भाई बबलू ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा सौरभ का निकला, तो वे उसे अपना लेंगे।
बबलू का बयान: DNA टेस्ट कराने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बबलू ने यह भी साफ कहा कि बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए ताकि यह पता चल सके कि बच्चा सौरभ का है या उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का। बबलू का कहना था कि यह जानना बहुत जरूरी है कि बच्चा किसका है, क्योंकि मुस्कान और साहिल का आपसी संबंध पहले से ही विवादों में रहा है।
मुस्कान और सौरभ की बेटी का मामला
बताया जा रहा है कि मृतक सौरभ राजपूत और मुस्कान की 6 साल की एक बेटी भी है, और दोनों परिवारों के बीच अब उस बच्ची को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सौरभ के परिवार ने मांग की है कि बच्ची को उनके पास दिया जाए, जबकि मुस्कान के परिजन इसका विरोध कर रहे हैं और बच्ची को किसी भी कीमत पर सौरभ के परिवार के पास नहीं भेजना चाहते।
मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि
मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट की पुष्टि मेरठ जेल प्रशासन के द्वारा की गई थी। जेल अधिकारियों ने मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को पत्र लिखकर मुस्कान का मेडिकल परीक्षण कराने की अनुमति दी थी। इसके बाद बीते सोमवार को जिला अस्पताल से महिला डॉक्टरों की एक टीम जेल पहुंची और मुस्कान का परीक्षण किया, जिसके बाद CMO अशोक कटारिया ने मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि की।
मुस्कान और साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी सौरभ की हत्या
गौरतलब है कि मुस्कान और साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी। दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में सीमेंट के साथ भर दिया। इसके बाद, दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए, जहां उन्होंने एक मंदिर में शादी की और हनीमून मनाया। हनीमून से लौटते वक्त दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ। अब, इस मामले में यह देखना बाकी है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा किसका है और आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी।