Meerut News: पहले दिया तीन तलाक, फिर कमरे में बंद कर पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, पीड़िता ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Mar, 2025 03:55 PM

meerut first gave triple talaq then locked wife in the room and beat her badly

सरकार के द्वारा 3 तलाक़ दिए जाने के खिलाफ सख्त क़ानून बनाए जाने के बावजूद तलाक़ दिए जाने की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं। जहां ताज़ा घटनाक्रम में मेरठ से एक शराबी पति की क्रूरता का मामला सामने आया है जहां पहले शराबी पति ने पत्नी को 3 तलाक दे डाला...

Meerut News, (आदिल रहमान): सरकार के द्वारा 3 तलाक़ दिए जाने के खिलाफ सख्त क़ानून बनाए जाने के बावजूद तलाक़ दिए जाने की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं। जहां ताज़ा घटनाक्रम में मेरठ से एक शराबी पति की क्रूरता का मामला सामने आया है जहां पहले शराबी पति ने पत्नी को 3 तलाक दे डाला फिर पत्नी को कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर डाली।

पीड़िता पर जानलेवा हमला
दरअसल,  मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के मक़बरा इलाक़े की रहने वाली पीड़िता की शादी बीती जनवरी माह में अनस नाम के युवक से हुई थी। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही अनस पीड़िता को दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करता था। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि अनस ने बीते दिनों पीड़िता को 3 तलाक देते हुए उसे जबरन कमरे में बन्द कर लिया था और पीड़िता के द्वारा उसका विरोध करने पर अनस के द्वारा पीड़िता पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। वहीं चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह पीड़िता की जान बचाई।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने घटना की शिकायत थाना पुलिस से भी की थी लेकिन थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह पीड़ितों पर ही समझौता करने का दबाव बना रही है। साथ ही पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों को आरोपी के द्वारा पीड़िता पर हमला करने का वीडियो सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जिसके चलते पीड़ितों ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में आला पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। लेकिन सवाल ये है कि जब मामले की शिकायत थाने में की गई तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की और पीड़िता को भटकने के लिए मजबूर क्यों किया गया?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!