Edited By Ramkesh,Updated: 27 Mar, 2022 01:58 PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद एक्शन में बसपा प्रमुख मायावती ने बीएसपी के मुख्य सेक्टर प्रभारी, जिला अध्यक्षों व प्रत्याशी और विधानसभा अध्यक्ष की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में मायावती ने सख्त रुख अपनाते हुए बसपा की सभी इकाइयों को...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद एक्शन में बसपा प्रमुख मायावती ने बीएसपी के मुख्य सेक्टर प्रभारी, जिला अध्यक्षों व प्रत्याशी और विधानसभा अध्यक्ष की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में मायावती ने सख्त रुख अपनाते हुए बसपा की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है। इस दौरान बामसेफ, भाईचारा कमेटी के संयोजक समेत कई नेता मौके पर पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि मायावती लोक सभा के मुद्दे रखते हुए नए चेहरे को संगठन में मौका दे सकती है।

बता दें कि हाल में हुए विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को 403 विधान सभा चुनाव में सिर्फ एक सीट पर सिमट गई। जिसके बाद से मायावती के राजनीति पर बड़ा सवाल उठ रहा है। आखिर बसपा का दलित वोट पार्टी से क्यों खिसक रहा है। पार्टी ने इसे लेकर राजधानी लखनऊ में आज बैठक की।