Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Nov, 2023 07:51 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम बड़ा हादसा सामने आया है। हजरतगंज थाना क्षेत्र के नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे स्थित केनरा बैंक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया। जिसके बाद कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम बड़ा हादसा सामने आया है। हजरतगंज थाना क्षेत्र के नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे स्थित केनरा बैंक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया। जिसके बाद कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। अभी भी बैंक के अंदर करीब 50 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के साथ-साथ कर्मचारियों का रेस्क्यू भी कर रही है।

बता दें कि जिस केनरा बैंक की ब्रांच में यह आग लगी है, वो नवल किशोर रोड पर है। मौके पर घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है। वहीं मौके पर पहुंची एडीसीपी सेंट्रल लखनऊ मनिषा सिंह ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। जो व्यक्ति यहां फंसे थे उन्हें बचा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है, आग पूरी तरह बुझ गई है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
