अमेठी में आधी रात धमाके से दहला इलाका! कोल्डड्रिंक गोदाम में भीषण विस्फोट, इमारत बनी मलबा—एक की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Dec, 2025 01:53 PM

amethi news  one person killed in amethi explosion

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक इमारत में संदिग्ध परिस्थितियों में हुए विस्फोट में पूरी इमारत खंडहर में तब्दील हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने...

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक इमारत में संदिग्ध परिस्थितियों में हुए विस्फोट में पूरी इमारत खंडहर में तब्दील हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के कस्बे में मंगलवार की देर रात अचानक हुए विस्फोट में एक बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो गई। इसकी चपेट में आने से गौरीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती देई गांव निवासी सतीश तिवारी (37) की मौत हो गई जबकि बलराम पांडे घायल हो गए।

गोदाम का ताला खोलते ही हुआ धमाका: घायल बोला—पल भर में इमारत बन गई मलबा
अस्पताल में भर्ती घायल बलराम ने बताया कि हम जैसे ही गोदाम का ताला खोल रहे थे। इसी दौरान गोदाम में विस्फोट हो गया। विस्फोट कैसे हुआ पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं हो पाई अचानक सब कुछ हो गया। पूरी इमारत देखते ही देखते खंडहर में तब्दील हो गई।विस्फोट के कारणों की पड़ताल पुलिस कर रही है हालांकि इतने बड़े हादसे के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

राहत-बचाव जारी, मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका
बताया जा रहा है कि जामो कस्बे के भादर रोड पर शिव महेश पांडेय के इमारत में यह हादसा हुआ है। यह इमारत मृतक और घायल रेंट पर व्यवसाय के लिए लिए थे। दोनों व्यक्ति संयुक्त रूप से कोलड्रिंक का व्यवसाय करते थे। इस इमारत में कोलड्रिंक का गोदाम था। थानाध्यक्ष जामो विनोद कुमार सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि घायल को इलाज के लिए तत्काल भेजवाया गया। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। मलवे में अन्य व्यक्तियों के दबे होने की आशंका के चलते सर्च अभियान जारी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!