Edited By Ramkesh,Updated: 02 Aug, 2022 04:49 PM

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्यार में पागल प्रेमी ने पेट्रोल और माचिस लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा गया। जहां उसने चिख-चलाकर पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देने लगा....
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्यार में पागल प्रेमी पेट्रोल और माचिस लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा गया। जहां उसने चिख-चलाकर पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देने लगा। उसकी आवाज सुनकर बहुत सारे लोग इकट्ठे हो गए। लोगों के पूछने पर उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता है और लड़की के घरवाले नहीं मान रहे। इसी के चलते उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर कहा कि अगर शादी ना हुई तो आत्महत्या कर लूंगा। वही सूचना की खबर पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने उसे लिखित रूप में शादी का आश्वासन दे कर वहां से नीचे उतार, तुरंत हिरासत में ले लिया।
बता दें कि मामला लखीमपुर जिले का है जहां पर पलिया निवासी एक राजमिस्त्री का परिवार रोजगार के चलते दिल्ली रहता था। इसी दौरान उसकी बेटी का एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वो दिल्ली से लखीमपुर चले आए। जब इस बात की जानकारी प्रेमी को हुई तो वह भी लखीमपुर चला आया। उसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका से शादी के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। प्रेमी पानी की टंकी पर चढ़कर सुसाइड की धमकी देने लगा। काफी मनाने के बाद आरोपी को पुलिस ने उतारा फिर हिरासत में ले लिया।