लखीमपुर में किसानों की ‘अंतिम अरदास' शुरू... 5 राज्यों से पहुंचे 50 हजार किसान, प्रियंका गांधी भी हुईं शामिल

Edited By Umakant yadav,Updated: 12 Oct, 2021 01:31 PM

last ardas started in lakhimpur 50 thousand farmers arrived from 5 states

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास' का आयोजन किया गया है। जिसमें कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंच गई है। इस दौरान उनके साथ अजय...

लखीमपुर खीरी/बहराइच: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास' का आयोजन शुरू हो गया है। जिसमें कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंच गई है। इस दौरान उनके साथ अजय कुमार लल्लू भी मौजूद हैं। हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा था कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास' में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे। जिस स्थान पर हिंसा हुई थी उसके समीप ही ‘अंतिम अरदास' का आयोजन किया जा रहा है।

PunjabKesari

लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया गांव में तीन अक्टूबर को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एसयूवी से कुचल कर मरे चार किसानों के 'अंतिम अरदास' के लिए विभिन्न राज्यों के लगभग 50 हजार से अधिक किसान पहुंचे हैं। सामूहिक अंतिम प्रार्थना में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के किसानों भी शामिल हुए है। अंतिम प्रार्थना के लिए राकेश टिकैत सहित किसान नेताओं के भी यहां मौजूद है।

PunjabKesari

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अरदास में शामिल होने के लिए करीब 15 गाड़ियों के काफिले से निकली। जिसके बाद सीतापुर में उन्हें रोक लिया गया। इस दौरान प्रियंका को केवल 2 गाड़ियों के साथ ही लखीमपुर पहुंचने की अनुमति दी गई। 

PunjabKesari
वहीं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार लखीमपुर जा रहे जयंत चौधरी को बरेली में हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी के अनुसार, किसी भी राजनीतिक दल के राजनेता को मंगलवार की अंतिम प्रार्थना में किसान नेताओं के साथ मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के कार्यक्रमों के मद्देनजर, पुलिस अधिकारियों के अवकाश 18 अक्टूबर तक रद्द कर दिए गए हैं और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस आशय का एक आदेश पहले ही जारी कर दिया है। जिस स्थान पर घटना हुई थी, वहां से करीब 500 मीटर दूर गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट गुरुद्वारा के सेवादार बाबा कला सिंह ने कहा, “अखंड पाठ रविवार को शुरू हो गया है और यह चल रहा है जिसकी मंगलवार को सुबह लगभग नौ बजे समाप्त होने की संभावना है। यहां हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों के आने की संभावना है। तिकुनिया के बाहरी इलाके में एक पंडाल बनाया गया है।”

PunjabKesari
बाबा काला सिंह ने कहा, “पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड से लोग अपने-अपने वाहनों से पहुंच रहे हैं। यहां का माहौल शांतिपूर्ण है, फिलहाल यहां ज्यादा भीड़ नहीं है।” पाठ पूरा होने के बाद मैदान में सामूहिक 'अंतिम अरदास' और 'लंगर' का आयोजन किया जाएगा। तीन अक्टूबर की घटना लखीमपुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर तिकुनिया-बनबीरपुर रोड पर हुई है, जब किसान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव बनबीरपुर जाने का विरोध कर रहे थे। इस घटना में चार किसान, एक पत्रकार और तीन अन्य (जो इस घटना के बाद पीट-पीट कर मार दिए गए थे) की मौत हो गई थी। मरने वाले किसानों में दो लखीमपुर खीरी और दो पड़ोसी बहराइच जिले के थे। बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र के मोहरनिया गांव निवासी मृतक गुरविंदर सिंह के चाचा सुखदेव सिंह ने बताया कि बहराइच के दो किसान गुरविंदर सिंह और दलजीत सिंह के घरों में भोग लगाया गया है। लखीमपुर के तिकुनिया स्थित कौड़ियाला घाट गुरुद्वारा में मृतक किसानों के लिए 'पाठ' रखा गया है। भारतीय किसान यूनियन-टिकैत के जिलाध्यक्ष अमनदीप सिंह संधू और जिला उपाध्यक्ष बलकार सिंह ने सोमवार को यहां ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “मृत किसानों के लिए मंगलवार (12 अक्टूबर) को तिकुनिया में अंतिम अरदास की जाएगी।”

PunjabKesari
संधू ने कहा, “विभिन्न राज्यों और जिलों के किसान तथा नेता तिकुनिया में 'अरदास' और 'भोग' कार्यक्रम में भाग लेंगे।” अरदास में विभिन्न नेताओं की भागीदारी पर, बलकार सिंह ने कहा, “किसी भी राजनीतिक नेता को मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ही मौजूद रहेंगे।” केंद्र के तीन नए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आरोप लगाया कि पूर्व नियोजित साजिश के तहत हिंसा की गई। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की भी मांग की थी। गौरतलब है कि शनिवार देर रात 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। किसान संघों ने कहा है कि अगर सरकार 11 अक्टूबर तक उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे मारे गए किसानों की अस्थियों को लेकर लखीमपुर खीरी से ‘शहीद किसान यात्रा' निकालेंगे। एसकेएम ने 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक देश भर में ‘रेल रोको' आंदोलन और 26 अक्टूबर को लखनऊ में ‘महापंचायत' करने का आह्वान किया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!