Edited By Ramkesh,Updated: 29 Jul, 2024 07:28 PM
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज विधान परिषद में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मानसून सत्र के दौरान कानून व व्यवस्था के संबंध में बैठक की, यह जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट दी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज विधान परिषद में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मानसून सत्र के दौरान कानून व व्यवस्था के संबंध में बैठक की, यह जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट दी है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को थानों पर प्राथमिकता से समाधान, बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकने तथा साइबर क्राइम से संबंधित बढ़ती हुई घटनाओं को व्यापक तौर पर रोकने के प्रयास करने सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में यह बैठक 7 साल में पहली बार हुई है।
आप को बता दें कि यूपी में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की बैठक में मौर्य ने कहा कि चुनाव हमेशा पार्टी ही लड़ती है और पार्टी ही जीतती है। बीजेपी सरकार के तमाम मुख्यमंत्रियों को नहीं पता था कि वो कभी सीएम बनेंगे लेकिन आज वह सीएम बने हुए है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथ हुए कहा कि अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी का मोहरा बनकर काम कर रहे है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव की नेता प्रतिपक्ष चुनते ही असलियत सामने आने से सपा में PDA चालीसा पढ़ने वाले पिछड़ों दलितों के समर्थन से चुनकर आए नेताओं में मायूसी है। भाजपा में सबका साथ विकास और सम्मान है। 2027 में 2017 दोहराना है। कमल खिला है फिर खिलाना है।