Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Jul, 2025 03:23 PM

सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। आधी रात से मार्ग परिवर्तन योजना लागूू हो जाएगी। कांवड़ मार्ग पर ढाई सौ स्थानों पर 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं...
सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। आधी रात से मार्ग परिवर्तन योजना लागूू हो जाएगी। कांवड़ मार्ग पर ढाई सौ स्थानों पर 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शिविर आयोजकों और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
कांवड़ियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड़ जारी
कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर अटल कुमार राय ने जिलाधिकारी मनीष बंसल की मौजूदगी में कांवड़ियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड़ जारी किया। अटल कुमार राय ने बताया कि क्यूआर कोड़ स्केन करते ही तमाम नक्शे की जानकारी मिल जाएगी और कांवड़ियों को चिकित्सा शिविर, कांवड़ शिविर, ढाबा, पेट्रोल पंप, चिकित्सा शिविर और कांवड़ मार्ग एवं पुलिस पिकेट की जानकारी मिल जाएगी। राय ने क्यूआर कोड़ तैयार करने के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल और उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में पहली बार कांवड़ियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड़ जारी किया गया है।
चार ट्रेनों को हरिद्वार तक बढ़ाने का निर्णय
क्यूआर कोड़ मुख्य कांवड़ मार्ग, सभी शिविरों और प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बताया कि निगम की ओर से यात्रा मार्ग पर आठ अस्थाई शौचालय और बनाए जा रहे हैं। बिजली के खंभों पर करंट से बचाव के लिए अर्थ कराने के निर्देश दिए गए हैं। मार्ग पर बेरीकेटिंग और किनारों पर कटाई-छंटाई का काम पूरा हो गया है। अधिशासी अभियंता वीबी सिंह ने बताया कि शिविरों के अनुसार पंपों का रि-बोर कार्य भी पूरा हो गया है। रेलवे विभाग ने चार ट्रेनों को हरिद्वार तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।