5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग: एक ही परिवार के 3 लोग लापता, झुलसे 2 अस्पताल में भर्ती

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 May, 2025 06:30 AM

kanpur massive fire breaks out in a five storey building in chaman ganj

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर के चमन गंज थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर इलाके में रविवार रात एक 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस इमारत में नीचे जूते का कारखाना संचालित होता था, जबकि ऊपरी मंजिलों पर लोग रहते थे। आग लगने के समय इमारत में एक...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर के चमन गंज थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर इलाके में रविवार रात एक 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस इमारत में नीचे जूते का कारखाना संचालित होता था, जबकि ऊपरी मंजिलों पर लोग रहते थे। आग लगने के समय इमारत में एक ही परिवार के 5 सदस्य – पति, पत्नी और उनके 3 बच्चे – फंसे हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। राहत कार्य में दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोग भी मदद करते नजर आए। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी और पुलिस बल भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहा।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इमारत की निचली मंजिल में मौजूद कारखाने में ज्वलनशील सामग्री मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैली।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर जाकर तत्काल राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से राहत कार्य पर नजर रखी जा रही है।

एक दिन पहले किदवई नगर में भी लगी थी आग
उल्लेखनीय है कि इस घटना से ठीक एक दिन पहले शनिवार रात किदवई नगर की '40 दुकान कुम्हार मार्केट' में भी आग लग गई थी। इस घटना में एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं और लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि व्यापारी अपना सामान भी नहीं निकाल सके। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आगजनी की 2 बड़ी घटनाएं, प्रशासन सतर्क
लगातार दो रातों में आग की बड़ी घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दमकल विभाग को अलर्ट पर रखा गया है और जांच के आदेश भी दिए गए हैं कि आगजनी की घटनाएं सुरक्षा मानकों की अनदेखी का नतीजा तो नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!