13 साल का छात्र सिर्फ होमवर्क की शिकायत पर 9वीं मंजिल से कूदा—सन्नाटा छा गया, मां की चुप्पी और परिवार का सदमा देख हर कोई दंग

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Dec, 2025 12:52 PM

kanpur news 13 year old student commits suicide after complaining about homewor

Kanpur News: कानपुर जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एनआरआई सिटी में एक 13 वर्षीय छात्र की मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मामला बेहद संवेदनशील और दुखद है। छात्र प्रखर त्रिवेदी, जो 8वीं कक्षा का छात्र था, ने सिर्फ इसलिए 9वीं मंजिल से कूदकर अपनी...

Kanpur News: कानपुर जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एनआरआई सिटी में एक 13 वर्षीय छात्र की मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मामला बेहद संवेदनशील और दुखद है। छात्र प्रखर त्रिवेदी, जो 8वीं कक्षा का छात्र था, ने सिर्फ इसलिए 9वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी क्योंकि उसकी ट्यूशन टीचर ने होमवर्क पूरा ना करने की शिकायत उसकी दादी से कर दी थी।

परिवार का हाल
प्रखर का परिवार कानपुर में सामान्य नजर आता था, लेकिन अंदरूनी स्थिति जटिल थी। प्रखर के पिता सुधांशु त्रिवेदी पेशे से वकील हैं और दादा राज किशोर त्रिवेदी भी सीनियर वकील रह चुके हैं। प्रखर की मां वास्को त्रिवेदी पिछले चार साल से पति से अलग रह रही हैं और अपनी छोटी बेटी के साथ मायके में रहती हैं। प्रखर पिता और दादी के साथ एनआरआई सिटी में रह रहा था।

होमवर्क और ट्यूशन का दिन
घटना मंगलवार दोपहर हुई। प्रखर ने अपनी ट्यूशन टीचर को घर बुलाया था। टीचर दो घंटे बाद पहुंचीं और उन्होंने प्रखर से कहा कि इस बीच वह अपना होमवर्क पूरा कर ले। हालांकि प्रखर उस समय पढ़ाई के बजाय लैपटॉप पर गेम खेलता रहा। जब टीचर ने होमवर्क चेक किया, तो पाया कि काम पूरा नहीं हुआ था।

दादी से हुई शिकायत और बालकनी में बच्चा
ट्यूशन टीचर ने यह बात प्रखर की दादी को बताई। दादी ने भी कहा कि बच्चा पढ़ाई नहीं कर रहा था। यह सुनते ही प्रखर कुछ देर चुप रहा। इसके बाद वह कमरे से बालकनी की ओर गया और छलांग लगा दी।

अस्पताल और परिवार पर सदमा
नीचे मौजूद सुरक्षा गार्ड और पड़ोसियों ने तुरंत प्रखर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से पूरे परिवार में गहरा सदमा छा गया। मां वास्को त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा बेहद संवेदनशील था और घर और पढ़ाई के दबाव ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

पुलिस की जांच
नवाबगंज थाना प्रभारी केशव तिवारी ने कहा कि दादी और ट्यूशन टीचर से पूछताछ की गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि होमवर्क न करने पर शिकायत की गई थी। पुलिस का कहना है कि मां ने अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने बताया कि प्रखर के पिता और परिवार के करीबी सदमे में हैं। पूरी जांच में सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!