Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Dec, 2025 07:04 AM

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन संख्या 127 के पास चार से पांच बसों और एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई...
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन संख्या 127 के पास चार से पांच बसों और एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर, दमकल की गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन और यमुना एक्सप्रेसवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गईं।
जिलाधिकारी ने की 2 मौतों की पुष्टि, कई घायल अस्पताल में भर्ती; जांच जारी
बताया जा रहा है कि मथुरा के जिलाधिकारी ने इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, कई लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित किया गया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
एक्सप्रेसवे पर यातायात नियंत्रित, प्रशासन ने की अफवाहों से दूर रहने की अपील
वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और जरूरत ना होने पर घटनास्थल की ओर ना जाएं।