कानपुर: वैक्सीन की कालाबाजारी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, NSA के तहत हुई कार्रवाई

Edited By Ramkesh,Updated: 22 May, 2021 09:03 PM

kanpur action taken under nsa the mastermind who blacklisted the vaccine

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सीएम योगी के आगमन से पहले कानपुर डीएम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।  जिसके तहत जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने वैक्सीन की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने बताया महामारी एक्ट...

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सीएम योगी के आगमन से पहले कानपुर डीएम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।  जिसके तहत जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने वैक्सीन की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने बताया महामारी एक्ट एवं उन्य धारओं में 420, 467, 471, 274, 275 आईपीसी के साथ 28 ए यानी औषधि वाम प्रसाधन अधिनियम के तहत आरोपी सचिन कुमार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है।

उन्होंने बताया आरोपी सचिन हरियाणा के छछरौली का रहने वाला है जो बीते महीने 16 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने वाली कानपुर आर्मी इंटेलिजेंस टीम ने सचिन के दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया था।  जिनसे पूछताछ में मालूम हुआ कि सचिन इस कालाबाजारी का मास्टरमाइंड था।  जिसके चलते इनके पास से 265 वैक्सीन बरामद की गईं थी। जिन्हें कालाबाजारी के दौरान कानपुर लखनऊ व आस पास के जिलों में सप्लाई की जा रही थी। जिसके बदले सचिन मरीजों के तीमारदारों से मनचाहे पैसे लिया करता था। उन्होंने बताया आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!