Rajya Sabha Elections: सपा के तीसरे उम्मीदवार पर मंथन खत्म, डिंपल यादव की जगह जयंत चौधरी जाएंगे राज्य सभा

Edited By Imran,Updated: 26 May, 2022 11:12 AM

jayant chaudhary will go to rajya sabha in place of dimple yadav

सपा के तीसरे उम्मीदवार पर मंथन किया जा रहा था। कल तक डिंपल यादव का नाम सामने आ रहा था, लेकिन आज अखिलेश य़ादव ने ट्वीट कर बताया कि जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

लखनऊ: सपा के तीसरे उम्मीदवार पर मंथन किया जा रहा था। कल तक डिंपल यादव का नाम सामने आ रहा था, लेकिन आज अखिलेश य़ादव ने ट्वीट कर बताया कि जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को ही सपा समर्थित निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 255 और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 273 विधायक हैं और वह राज्यसभा की 11 सीटों में से आठ पर अपने उम्मीदवारों को आसानी से जीत दिला सकती है। वहीं दूसरी ओर सपा और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों की कुल संख्या 125 है और वह तीन उम्मीदवारों को जिता सकती है। इस बार उत्तर प्रदेश के कुल 11 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। इनमें भाजपा के जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जयप्रकाश निषाद शामिल हैं। 

इसके अलावा सपा के सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ तथा कांग्रेस के कपिल सिब्बल का कार्यकाल भी जुलाई में ही समाप्त हो रहा है। इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो चुकी है। चुनाव 10 जून को होगा। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के एक प्रत्याशी को जीतने के लिए कम से कम 34 विधायकों के वोट की जरूरत होती है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!